Sambhal Police Station Me Irfan Ki Maut@JazbaaNews
Sambhal Police Station Me Irfan Ki Maut@JazbaaNews https://youtube.com/shorts/yxHDMklq_74?feature=shareसंभल में पुलिस कस्टडी में इरफान नामक व्यक्ति की मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इरफान की पत्नी रेशमा का आरोप है कि उनके पति बीमार थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दवा खाने की अनुमति नहीं दी. परिवार ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इरफान को दवा दी गई थी और उनकी मौत अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण हुई. इस घटना ने स्थानीय स्तर पर आक्रोश को बढ़ा दिया है, और मामले की जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. #Sambhal #Sambhalpolice #SambhalNewsUpdate