(सिंभावली जनपद हापुड़)मजदूरी मांगने पर दे डाली जान से मारने की धमकी।
मजदूरी मांगने पर दे डाली जान से मारने की धमकी।सिंभावलीं। जनपद बुलन्दशहर के कोतवाली स्याना के रहने वाले नन्हे ने थाना सिंभावली में तहरीर देते हुऐ बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का कार्य करता है और करीब दो माह पहले क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति घर की चिनाई का कार्य उन्नीस हजार के ठेके में लिया था जिसमें से उस व्यक्ति ने उसे आठ हजार रूपये दे दिए और काम समाप्त होने पर वह उसके बाकी बचे ग्यारह हजार रूपये नही दे रहा है और अब उन्होंने पैसे देने के लिये मना कर दिया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है थाना प्रभारी श्योपाल सिंह कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।