logo

सिंभावली जनपद हापुड़) दो पक्षों में विवाद एक पक्ष लहूलुहान। दिन मगंलवार की देर शाम की घटना,

(सिंभावली जनपद हापुड़)
दो पक्षों में विवाद एक पक्ष लहूलुहान।
मगंलवार की देर शाम की घटना


सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में चले जमकर लात घुसे जिसमें नजदीकी गांव के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपचार के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है चिकित्सक परीक्षण ओर तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि सड़क किनारे पानी खरीदने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद विवाद आग की तरह फैलता चला गया और जमकर लाठी डंडे चले जिसमें विवाद में शामिल लोगों के सिर, हाथ अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है।

15
707 views