logo

संकुल शिक्षक मासिक समीक्षा बैठक न्याय पंचायत बहरौली में संपन्न

बहरौली / मीरगंज/ बरेली न्यूज़ -: न्याय पंचायत बहरौली के कंपोजिट विद्यालय जाम में संकुल शिक्षक मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया l

बैठक की अध्यक्षता बहरौली न्याय पंचायत प्रभारी श्री अरविंद कुमार शर्मा ने की l बैठक में शिक्षकों ने अपने स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाले महीनों में सुधार के लिए योजना बनाई l

बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं :

* शारदा कार्यक्रम और परिवार सर्वेक्षण फीडिंग l
* सभी संकुल शिक्षक डीसीए 100% भरना सुनिश्चित करें l
* डीबीटी शून्य करना तथा समस्त बच्चों को यूनिफॉर्म स्टेशनरी की समीक्षा l

बहरौली न्याय पंचायत प्रभारी श्री अरविंद कुमार शर्मा ने शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, और स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास करते रहेंl

बैठक के अंत में न्याय पंचायत प्रभारी ने संकुल शिक्षक कंपोजिट विद्यालय जाम इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती विनीता शाक्य, श्री ज्ञानेंद्र पांडे, श्री सर्वेश कुमार, श्री मोहम्मद अतीक ,श्री मनीष कुमार आदि उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया और कहा की आगे भी इस तरह काम करने के लिए प्रेरित किया l




59
1469 views