logo

धनबाद वालों की बल्ले-बल्ले, मिलीं ये 3 स्पेशल ट्रेनें; बिहार को भी करेंगी कवर

धनबाद वालों की बल्ले-बल्ले, मिलीं ये 3 स्पेशल ट्रेनें; बिहार को भी करेंगी कवर

*धनबाद :* धनबाद के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, पटना से गया, गोमो व बोकारो होकर चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद, 07255 हैदराबाद-पटना तथा 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन अगले 45 दिनों तक बदले हुए रूट से चलेगी और ये सभी ट्रेनें धनबाद में भी रुकेंगी।
गया स्टेशन पर चल रहा काम
अपने निर्धारित मार्ग के बदले ये ट्रेनें पटना से झाझा, जसीडीह, धनबाद, कतरास व चंद्रपुरा होकर चलेंगी। गया रेलवे स्टेशन पर 21 जनवरी से छह मार्च तक ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदलेगा।
*चक्रधरपुर से गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्स, दुरंतो, राजधानी सहित 6 ट्रेनें रद*
28 जनवरी और 02 फरवरी को पुरी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12801 पुरी न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
29 जनवरी को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
28 जनवरी को जम्मू तवी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी - सम्बलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
29 जनवरी को आनंदविहार स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12826 आनंदविहार - रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
30 जनवरी को रांची स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12825 रांची - आनंदविहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
29 जनवरी को भुवनेश्वर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12281 भुवनेश्वर - नई दिल्ली दुरन्तो एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
30 जनवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12282 नई दिल्ली - भुवनेश्वर दुरन्तो एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
29 जनवरी को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 20839 रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
31 जनवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर 20840 नई दिल्ली - रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
*गंगा-दामोदर एक्सप्रेस नहीं होगी प्रभावित*
हालांकि, इस बार धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस प्रभावित नहीं होगी। इससे पहले 23 नवंबर से छह जनवरी तक लिए गए ब्लाक के कारण गंगा-दामोदर एक्सप्रेस मात्र एक जनरल कोच के साथ चलाई गई थी। इससे बिहार जानेवाले यात्रियों को काफी असुविधा हुई थी।
*हटिया-राउरकेला पैसेंजर 21-22 जनवरी को रहेगी बंद*
रांची रेल मंडल के अंतर्गत कानारोवां-टाटी-परबाटोनिया रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ब्लाक लिया जाएगा, जिसके कारण ट्रेन ने प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर 21 एवं 22 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर 22 व 23 जनवरी को रद रहेगी।

0
68 views