logo

जालौन में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

जालौन में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस, चोरों ने एक किलोमीटर तक विद्युत लाइन काट कर चुराई, 28 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित, तार चोरी करते समय 11 खंभे के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए।
जालौन जिले के उद्योतपूरा फीडर की खासीस लाइन काटकर चोरों ने 33 केवी के विद्युत तारों की चोरी की। इस घटना से 28 गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। यह तार चोरी की दूसरी बड़ी घटना है।

1
68 views