नए कानूनों के तहत भणियाणा पुलिस ने जिले की पहली की कार्यवाही अपराधी सम्पति जब्त कुर्की की कार्यवाही ।
भणियाणाः थाना पुलिस की कार्रवाई।अपराध से इकट्ठी की हुई संपति की जब्ती और कुर्की की कार्रवाई,आरोपी बीरमाराम ने वारदातों को अंजाम देकर इक्कठा कर रखीथी संपत्ति, नए कानूनों के साथ भणियाणा पुलिस ने अपराधियोंपर नकेल कछीनी की शुरू, आरोपी से सोने-चांदी के साथ खरीदीहुई एक कार को भी किया जब्त, SP सुधीर चौधरी केआदेशानुसार ASP प्रवीण कुमार के निर्देशानुसार, DYSP भवानी सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी देवाराम गोदारा की कार्रवाई,संबंधित न्यायालय में धारा 107 बीएनएसएस के तहत कीकार्रवाई, नए कानून के तहत जुर्म करने वालो के खिलाफसंपत्ति जब्त और कुर्की का प्रावधान।