logo

*आयफेल सीटी चाकण मे महीला मंडल व्दारा हलदी कूंमकूम कार्यक्रम मनाया गया*

प्रल्हाद खर्चे
पूणे ( चाकण) आयफेल सीटी फेज 2 मे सी 1 बिल्डींग महीला मंडल ने हलदी कूंमकूम कार्यक्रम मनाया ,मकर संक्रांति से लेकर रथ सप्तमी तक हल्दी-कुंमकूम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष रथ सप्तमी 4 फरवरी को मनाई जाएगी. तो आप 4 फरवरी तक हल्दी-कुंकू कार्यक्रम योजन होता है मकर संक्रांति का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार देश भर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. यह त्योहार विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. क्योंकि, इस दिन महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी और केसर लगाती हैं और उपहार देती हैं. वे अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं से भी आशीर्वाद लेते हैं. मकर संक्रांति का त्यौहार महाराष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं एक-दूसरे को उपहार स्वरूप विभिन्न प्रकार की वस्तुएं देती हैं. यह उपहार उन रोजमर्रा की वस्तुओं में से एक है. महाराष्ट्र में विभिन्न प्रकार के उपहार देने की परंपरा बहुत पुरानी है. मकर संक्रांति के दिन या उसके बाद महिलाएं अपने घरों में हल्दी-कुंकवा कार्यक्रम आयोजित करती हैं.कार्यक्रम मे सी 1 बिल्डींग के सौ.विद्या मूसले,आरती अरविंद यादव ,अरुणा तापसे,शशीकला वाडकर,दिप्ती , निशा दानवे महिला मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया , तथा विजय मूसले , हनूमंत तापसे , अरविंन्द यादव , तानाजी वाघमारे सभी ने कार्यक्रम मे सभी महीला वर्ग को फलोहार दिया , बच्चो ने विवीध कार्यक्रम करके कार्यक्रम मे शोभा बढाई.
इस कार्यक्रम में वे एक दूसरे को आशीर्वाद देते हैं. अगर आप भी संक्रांति के अवसर पर अपने घर पर हल्दी-कुंकू समारोह का आयोजन कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास निमंत्रण कार्ड लेकर आए हैं. आप सोशल मीडिया के माध्यम से इन निमंत्रण कार्डों को भेजकर अपने दोस्तों को हल्दी कुंकू कार्यक्रम में आमंत्रित करते है.

1
49 views