जनपद के थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल हेल्पलाइन नं. जारी किये गये
जनपद के थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वाराआबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बालिकाओं/ महिलाओं को जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112, 1090, 181, 108, 1076, 1098) की जानकारी दी गई।