इटावा चंबल नदी पर संतुलन बिगड़ने से रेलिंग तोड़कर नदी के ऊपर हवा में लटक गयाडंपर
*इटावा: चंबल नदी पुल पर संतुलन बिगड़ने से 22 टायर डंपर रेलिंग तोड़कर नदी के ऊपर हवा में लटक गया। हादसा बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी स्थित चंबल पुल पर सुबह 7 बजे हुआ। कोहरे के कारण डंपर ने सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में संतुलन खो दिया। ड्राइवर और हेल्पर खिड़की के सहारे सुरक्षित बाहर निकल आए।*