logo

लेखपाल का बेटा निकला मास्टरमाइंड बांदा से अपने तहरे भाई को किया अगवा, आठ गिरफ्तार l

बरेली न्यूज़ -: बरेली के बारादरी थाने में जिस अनूप कटीहार अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l वही शातिर साजिश करता निकला अनूप ने गिरोह बनाकर बांदा से अपने तहरे भाई हरीश का अपहरण किया थाl पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाला खुलासा किया l

आगे पड़े ?

बरेली में रहने वाले सेवानिवृत्ति लेखपाल का बेटा अनूप कटिहार ही मास्टरमाइंड निकला उसने गिरोह बनाकर बंडा निवासी अपने तहरे भाई हरीश का अपहरण किया था l इसके बाद खुद लापता हो गया और अपने अपहरण का ड्रामा रचा अनूप कटिहार की पत्नी ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी एसएससी के आदेश पर पुलिस टीम तलाश में जुटी थी सोमवार रात पुलिस ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया l

पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से हरीश कटियार को मुक्त कराया बाद में पुलिस ने अनूप कटिहार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया इसमें एक महिला भी शामिल है, बताया गया अनूप कटिहार ने गिरोह बनाकर फिरौती के लिए हरीश का अपहरण किया था l हरीश की पत्नी से 15 लाख की फिरौती मांगी गई थीl
एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर पूरी घटना को उजागर किया बदमाशों के चंगुल से छूटे हरीश ने बरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया l

-बांदा में हरीश के अपहरण का मुकदमा-

गणेश पुरम निवासी किरन कटिहार ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति अनूप कटियार जोकि हरदोई जिले के पांडेपुर गांव का रहने निवासी है, उनके ससुर अमर सिंह कटियार बरेली में लेखपाल थे जो की सेवानिवृत्ति हो चुके हैं वह लोग अब गणेशपुरम कॉलोनी में रहते हैं, अनूप 17 जनवरी को बांदा स्थित अपने तहरे भाई हरीश कटिहार से मिलने गया था तब से अनूप और हरीश दोनों लापता थे उधर बांदा में हरीश के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें अनूप नामजद दर्ज हुआ था पुलिस अनूप और हरीश दोनों को तलाश कर रही थी जोकी अनूप की भूमिका शुरू से संदिग्ध लग रही थीl

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अनूप कटियार समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है अनूप ने साजिश रच कर अपने तहरे भाई का हरीश का अपहरण किया हैl और खुद भी अगवा होने की साजिश रची ताकि हरीश को यकीन हो जाए कि दोनों अगवा हुए हैं जब अनूप के गिरोह ने हरीश कटियार की पत्नी से 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी, इधर अनूप ने अपने साथी अंकित कटिहार से अपनी पत्नी फोन कराया और 5 लाख फीरौती की मांग की ,हरीश को बक्से में बंद करके रखा गया था फिरौती न मिलने पर उनकी हत्या की साजिश रच रखी थीl पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हरीश को मुक्त करा लिया पुलिस जांच में पता चला है कि उनकी गिरोह मे10 से अधिक लोगो शामिल है,यह गिरोह 3 महीने से अपहरण की साजिश रच रहा था अभी तीन आरोपी फरार हैं उनकी तलाश जारी हैl



37
786 views