logo

29 जिले में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

बिहार में फिलहाल ठंड से राहत मिलते हुए नहीं दिख रही है। पटना में ठंड के चलते डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक ही चलेंगी।

इधर, गोपालगंज में भी कड़ाके की ठंड और कम तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी।

ठंड की वजह से मोतिहारी और मुंगेर में भी स्कूल बंद कर करने के आदेश जारी किए गए है। मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने 22 और 23 जनवरी को नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

पटना, मधेपुरा, नालंदा, मोतिहारी में आज सुबह से ही घना कोहरा दिखाई दिया। पछुआ हवा ने पूरे राज्य में कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

25
1120 views