logo

नुक्कड़ नाटक द्वारा सामाजिक जागरूकता का आयोजन

जयपुर
रिपोर्टर प्रहलाद सहाय मीणा
नुक्कड़ नाटक द्वारा सामाजिक जागरूकता का आयोजन

सहरिया राजकीय पी जी महाविद्यालय कालाडेरा में जागरूकता रेली का हुआ आयोजन

कस्बे के सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके पश्चात बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओमप्रकाश प्रजापत, द्वितीय स्थान प्रीति कंवर शेखावत एवं तृतीय स्थान अदिति नाथावत ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय भारत सिंह ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर गोद ली हुई गांव नृसिंहपुरा हेतु रैली को रवाना किया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से सामाजिक जागरूकता हेतु नागरिकों को प्रेरित किया। स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा कार्यालय में पहुंचने के पश्चात जॉय ऑफ गिविंग एंड डोनेशन ड्राइव कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय के पेड़-पौधों को पानी दिया गया । इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष टांक, डॉ. संजय सैनी और डाॅ. शिखा पाटनी मौजूद रहे।

46
2497 views