logo

Bihar Crime News Desk/ रक्सौल/आदापुर पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा निर्देश पर आय दिन नशा

Bihar Crime News Desk/ रक्सौल/आदापुर पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा निर्देश पर आय दिन नशा मुक्त जिला बनाने में पूर्वी चंपारण के विभिन्न थाना द्वारा मादक पदार्थों के विक्रेता और सप्लायर के नाक में दम किए हुए है इसी कड़ी में आदापुर पुलिस नें बेलदरवा कोरोना चौक के पास से एक मोटरसाइकिल (नेपाली गाड़ी )के साथ तीन अभियुक्त शिवजी बैठा पिता रामजी बैठा,कृष्णा महतो पिता हरदेव महतो दोनों साकिन त्रिवेणी फेटा थाना गंडक ज़िला बारा नेपाल और अभिमन्यु सिंह पिता रामनाथ सिंह ग्राम भिसवा थाना वीरगंज ज़िला परसा नेपाल को 55.37 gram स्मैक और 03 mobile के साथ गिरफ़्तार किया है और जेल भेजने की आगे की कार्रवाई कर रही है,पिछले एक सप्ताह से मादक पदार्थ के कई खेप को ज़ब्त किया है और कारोबारी मे खौफ साफ़ दिख रहा है
रिपोर्टिंग दीपक कुमार
आरटीआई कार्यकर्ता सह
Bihar Crime News Digital Desk

24
933 views