
10 वर्ष पूर्व से समाजिक सेवा निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं पूर्व पत्रकार एवं वर्तमान झारखण्ड पुलिस के जवान इन्होंने कहा समाज की सेवा परमात्मा की प्रसाद चढ़ाने के बराबर पुण्य मिलता है,हम सभी को समाजिक सेवा हेतु अग्रसर रहना चाहिए।।
बेतला लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत के कुटमू निवासी पुर्व पत्रकार सह झारखंड पुलिस के जवान दामोदर प्रसाद रजक ने मंगलवार को कुटमू में गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को बीच कंबल के वितरण किया गया बुजुर्ग लोगों से आशिर्वाद लिया इस मौके पर दामोदर ने कहा गरीब असहाय को मदद करना सबसे पुन्य का कार्य है उन्होंने कहा कि गरीब असहाय मदद करने से आत्मा को शांति मिलती है और सेवा करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने कहा कि गरीबों को मदद करने का इनके हौसला बना हुआ है जब भी दामोदर अपने गांव आते हैं तब गरीब असहाय बच्चों हो या बुजुर्ग सभी को अपने स्तर से मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं कभी बच्चों को कापी कलम तो कभी बच्चों को पर्व त्यौहार में वस्त्र मिठाई बांटकर खुशी मनाते हैं तो कभी बुजुर्ग लोगों को ठंड में कंबल वितरण खुशी मनाते रहते हैं उन्होंने हमेशा समाज में सक्षम लोगों से अपील करते आ रहे हैं कि क ई गांव में गरीब असहाय जरूरत मंद लोगों मदद करने की अपील की इस मौके परचरकु सिंह रसुल मिआ कलावती कुंवर बैजनाथ सिंह चंद्रदेव सिंह चनारिक सिंह हबिजान मिंयाँ समेत कई लोगों को वितरण किया गया।।