logo

Chhattisgarh Naxal Encounter: गरियाबंद मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल… रुक- रूककर हो रही फायरिंग

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 15 आतंकी को मार गिराया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल ये मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में हो रही है।
सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया। इसी दौरान कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया
इस मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सलियों की मारे जाने की खबर मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने कल रात 2 और आज 12 से अधिक मारे गए महिला व पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया है। वह नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर बताया जा रहा है। साथ ही मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

0
84 views