logo

नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का आचार संहिता लागु

सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने राजनीतिक दल और प्रेस प्रतिनिधियों से नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में आचार संहिता लागू होने तथा निर्वाचन की प्रक्रिया को विस्तार से क्रियान्वयन करने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर राजनीतिक दलों और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी आदर्श आचरण संहिता के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

नगरपालिका आम चुनाव
जिले में बिलाईगढ़, सरिया, बरमकेला, भटगांव, सरसीवा और पवनी में चुनाव किया जाएगा। नगरपालिका आम चुनाव अंतर्गत जिले में स्थित में नगरीय निकायों के लिए मतदान तिथि 11.02.2025 निर्धारित है तथा मतगणना रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर 15.02.2025 को संपन्न कराया जाना है। नगरीय निकाय हेतु नाम निर्देशन की प्राप्ति दिनांक 22.01.2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 28.01.2025 तक निर्धारित किया गया है। प्राप्त नाम निदेशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर दिनांक 29.01.2025 को किया जाना निर्धारित है। नगरीय निकाय हेतु अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31.01.2025 को निर्धारित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत सारंगढ़ में 129 ग्राम पंचायत, बिलाईगढ़ में 123 ग्राम पंचायत, और बरमकेला में 96 ग्राम पंचायत है। जिसमें सारंगढ़ जनपद में 178729 मतदाता हैं। बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में 183807 मतदाता हैं और बरमकेला जनपद पंचायत अंतर्गत 112774 मतदाता हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 03 चरणों में संपन्न कराया जाना निर्धारित है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत बरमकेला हेतु मतदान की तिथि 17.02.2025 को एवं सारणीकरण 18.02.2025 को निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन प्रारंभ तिथि 27.01.2025 तथा अंतिम तिथि 03.02.2025 निर्धारित किया गया है, प्राप्त नाम निदेशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर दिनांक 04.02.2025 को किया जाना निर्धारित है। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06.02.2025 को निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ हेतु मतदान की तिथि 20.02.2025 को एवं सारणीकरण 21.02.2025 को निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन प्रारंभ तिथि 27.01.2025 तया अंतिम तिथि 03.02.2025 निर्धारित किया गया है, प्राप्त नाम निदेशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर दिनांक 04.02.2025 को किया जाना निर्धारित है। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06.02.2025 को निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत सारंगढ़ हेतु मतदान की तिथि 23.02.2025 को एवं सारणीकरण 24.02.2025 को निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन प्रारंभ तिथि 27.01.2025 तथा अंतिम तिथि 03.02.2025 निर्धारित किया गया है, प्राप्त नाम निदेशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर दिनांक 04.02.2025 को किया जाना निर्धारित है। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06.02.2025 को निर्धारित किया गया है।

12
1366 views