logo

पाँच किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में ग्राम आमगांव बड़ा के अंशुल प्रजापति रहे प्रथम।

मणिनागेंद्र फाउंडेशन गोटेगांव द्वारा आयोजित पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में ग्राम आमगांव बड़ा जिला नरसिंहपुर मप्र के अंशुल प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंशुल ग्राम के मूर्तिकार कालूराम प्रजापति के सुपुत्र हैं उनकी इस उपलब्धि पर सभी ग्रामीण जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की बात की ज्ञात हो कि अंशुल ग्राम में फौजी वॉरियर द्वारा निरंतर चलाई जा रही एकेडमी में प्रारंभिक रूप से अपनी तैयारी करते रहे हैं उनके शुभचिंतकों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह जी पटेल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस पांच किलोमीटर दूरी को अंशुल द्वारा 13.5 मिनट द्वितीय रहे दुर्गा प्रसाद गोटेगांव 14.2 मिनिट तृतीय स्थान पर रुद्र दीक्षित गोटेगांव 15 मिनिट में पूरी की है। तीनों प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

60
4778 views