logo

जबलपुर मध्य प्रदेश के गोहलपुर थाने की ट्रैफिक पुलिस की रिश्वतखोरी की धांधली

जबलपुर गोहलपुर थाने के सामने दोपहर में 4बजे के आसपास ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग चलती है ।
जिसमें ट्रैफिक पुलिस वाले हर गाड़ी को नहीं रोकते पर जिन भी गाड़ियों को रोकते हैं उनसे अवैध वसूली करते हैं यानी कि रिश्वत लेते हैं उन्हें डरा धमका के।
और भोली भाली जनता को ट्रैफिक नियम न समझा के उनसे रिश्वत मांगते हैं ।
जो गोहलपुर थाना स्थित फूल माला की दुकान के वाले को नगद या ऑनलाइन के माध्यम से की जाती है और वो ऑनलाइन पेमेंट किसी विनीता चौरसिया को की जाती है जो इन रिश्वत खोर पुलिस वालों से मिली हुई है और इस रिश्वत में इन पुलिस को की भागीदार है और इस रैकेट का हिस्सा है।
मेरी मध्य प्रदेश सरकार और जबलपुर प्रशासन अपील है कि अगर वाहनों की जांच करना है है तो क़ानूनी तरीके से हर वाहन को रोक कर करे और कानूनी तरीके से चालान वसूले और उसकी रशीद उल्लंघन करने वाले को प्रदान करे
और तत्काल प्रभाव से उस फूल माला की दुकान पर कार्यवाही करके उस दुकान को वहां से हटाएं और उस महिला संचालक को गिरफ्तार करके इसकी जांच करें।
#gohalpurpolicejabalpur
#gohalpurthana
#jabalpur
#Spjabalpurpilice
#mp_police
#jabalpur_police

42
5305 views