logo

आपदा प्रभावितों को जी इंटरटेन्मेंट और बाल रक्षा भारत एनजीओ के सौजन्य से मिलेगा आशियाना।

नालागढ़ उपमंडल कि साई और बवासनी पंचायत के गाँव सील सुनानी और खाली मे पिछले वर्ष 15 अगस्त को आए लैंडस्लाइड मे जिन परिवारों ने अपने सपनों के घरों को अपनी आखों के सामने जमींदोज होते देखा था, आज जी इंटरटेन्मेंट इन्टरप्राईजेज लिमिटेड और बाल रक्षा भारत (एनजीओ) के सौजन्य से पंद्रह परिवारों को मिलेगा आशियाना। इस गाँव को मॉडल रेजिलिएंट विलेज के नाम से फिर से बसाने कि आधारशीला 20 जनवरी 2025 को मुख्य अतिथि डाक्टर एन कलैसेल्वी (सचिव डीएसआईआर और सीएसआईआर) नई दिल्ली द्वारा विधिवत तरीके से पूजन करके नीव मे पहला पत्थर रख कर रखी गई। इस मौके पर दून विधायक श्री राम कुमार चौधरी, श्री मनमोहन सिंह उपायुक्त जिला सोलन, श्री राहुल जैन अतिरिक्त उपायुक्त जिला सोलन, प्रोफेसर प्रदीप कुमार निदेशक सीएसआईआर रुड़की, श्री अविनाश कुमार उप निदेशक बाल रक्षा भारत एनजीओ भी मौजूद थे।
बाल रक्षा भारत एनजीओ द्वारा दो कमरे एक हाल एक शौचालय बनाकर पंद्रह परिवारों को 31 मार्च तक दे दिए जाएंगे। यह मकान फेब्रिकेटे से बनाए जाएंगे, साथ हि पार्क भी बनाया जाएगा। इस गाँव को पूर्ण रूप से नेचर फ़्रेंडली बनाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि डाक्टर एन कलैसेल्वी जी, विधायक राम कुमार चौधरी जी, उपायुक्त मनमोहन शर्मा जी, श्री राहुल जैन जी, श्री अविनाश सिंह जी के साथ साथ बाल रक्षा भारत एनजीओ और जी एंटरटेनमेंट को अपने इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

7
128 views