logo

अक्षर पटेल ने दिए संकेत भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में हो सकते हैं बड़े बदलाव

Cricket IND vs ENG: टीम इंडिया में ओपनर्स के अलावा किसी की जगह फिक्‍स नहीं, बैटिंग ऑर्डर में होंगे तगड़े प्रयोग; अक्षर पटेल ने किया खुलासाभारतीय टी20 टीम के नए उप-कप्‍तान अक्षर पटेल ने आगामी सीरीज में अपनी टीम की रणनीति का खुलासा किया है।

पटेल ने बताया कि ओपनर्स को छोड़कर किसी भी जगह फिक्‍स नहीं है। इस तरह अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में तगड़े बदलाव के संकेत दिए। उन्‍होंने बताया कि भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी क्रम में सभी को लचीला रूख अपनाना होगा।

111
3676 views