logo

नाबालिक के साथ 2 साल तक शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न, आरोपी ने निकाह से किया इनकार

बरेली (मीरगंज) - : एक नाबालिक लड़की ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसे 2 साल तक शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न किया और अब निकाह से इनकार कर रहा है l

पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी आरिश पुत्र फारूक मोहल्ला सूफी टोला थाना मीरगंज निवासी ने 2 वर्ष से शारीरिक संबंध निकाह का झांसा देकर बनाए हैं l अब निकाह करने से मना कर रहा हैl विरोध करने पर इस्लाम पुत्र फारूक व आरिश ने गाली गलौज की और पीड़िता के थप्पड़ मारे इस्लाम ने गलत बद नियत से हाथ चलाए हैंl

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैl और जांच शुरू कर दी हैl पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगाl


इस मामले में पुलिस ने कहा कि वे पीड़िता को न्याय दिलाने का हर संभव कदम उठाएंगेl पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी॥


53
4140 views