logo

पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए एक बार फिर ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्रालय ने पोर्टल खोला है

पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीनो के लिए एक बार फिर ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय ने पोर्टल खोला है। साथ ही वंचित पात्र परिवारों का सर्वेक्षण कराने के लिए सभी ग्राम पंचायत द्वारा सर्वेक्षण कर्ताओं का पंजीकरण आवास प्लस 2024 मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा आवास 2024 मोबाइल एप्लीकेशन में पात्र परिवार खुद भी सर्वेक्षण अपलोड कर सकेंगे। आवेदन के लिए 25 जनवरी 2025 अंतिम तिथि हे
इसके लिए जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। समस्त कार्यवाही निर्धारित समयावधि 31 मार्च तक पूरी करनी होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए निर्धारित मापदंड पूरा करने वाला पात्र व्यक्ति स्वयं के मोबाइल से आवेदन कर सकता है। इसके लिए सर्वे का मोबाईल एप डाउनलोड करने के लिए https://pmayg.nic.in/infoapp.html लिंक पर जाकर आवास प्लस 2024 सर्वे मोबाइल एप डाउनलोड/इंस्टॉल करना सकते हैं। लिंक के जरिए खोले गए पेज पर आवास प्लस सर्वे-2024 से संबंधित सभी जानकारी, जैसे मार्ग दर्शिका, रिपोर्ट एप पर उपलब्ध है।
लाभार्थी को स्वयं के एंड्राइड मोबाइल फोन में आवास प्लस 2024 सर्वे व आधार फेस आईडी एप डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा। एक मोबाइल फोन से एक ही सर्वे किया जा सकेगा। सर्वे के लिए लाभार्थी का आधार नम्बर जरूरी है। आधार बेस्ड फेस केवाईसी होगी। सर्वे के दौरान आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक खाता पासबुक अपने पास रखना होगा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए विभाग ने 2017-18 के सर्वे में जो नाम जुड़े थे वे लगभग कंप्लीट हो चुके हैं। इसलिए अब दोबारा सर्वे कराया जा रहा है।

100
611 views