logo

पाकुड़ नगर परिषद खराब पड़े सभी वाटर एटीएम को कराया ठीक*


पाकुड़ -पाकुड़ शहर में संचालित सात वाटर एटीएम में छः वाटर एटीएम को प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार ठीक करा लिया गया है। एक वाटर एटीएम स्टेशन रोड की भी मरम्मती की गई, परन्तु मोटर पार्ट्स पाकुड़ में उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी संचालित नहीं है। मोटर पार्ट्स उपलब्ध होते ही इसे भी चालू करा दिया जाएगा। सभी वाटर एटीएम सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं जिसका आमजन जल का उपयोग कर रहे हैं।
सुमन कुमार दत्ता /जन जागरण संदेश

47
1362 views