![](../img/noimage.jpg)
उपभोक्ता अधिकार संगठन कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन ✍️
*उपभोक्ता अधिकार संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने रक्तदान कर बनाया अपना जन्म दिवस---*
संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
*सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार साथियों ने फूल माला पहनाकर दी बधाई*
बुरहानपुर -- आज उपभोक्ता अधिकार संगठन बुरहानपुर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने 20 जनवरी सोमवार को अपने जन्म दिवस पर सर्वप्रथम श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर पर प्रदेश सचिव स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भोपाल एवं मंदिर समिति अध्यक्ष ठा, हेमंत सिंह बेैस तथा पत्रकार बंन्धुओ के साथ संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने स्वर्गीय नंदकुमार सिंह जिला अस्पताल में स्थित श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर पर अपने जन्मदिवस पर सुबह 11:00 बजे पूजा अर्चना की तत्पश्चात शहर के स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे प्रीतम महाजन रक्तदान कर जन्मदिवस बनाया साथ ही संदीप भलसिंग ने भी रक्तदान कर जन्मदिवस को एक अनोखा रूप दिया एवं श्री महाजन ने कहा कि केक बिना कांटे और मोमबत्ती बिना बुझाऐ जन्मदिवस रक्तदान करके बनाना चाहिऐ और जनहित में संदेश दिया ओर कहा कि क्यों ना हम जन्म दिवस पर रक्तदान करें जिससे रक्तदान करके किसी के जीवन को जीवनदान मिल सके और सभी से यह आग्रह किया कि हर किसी को अपने जन्म दिवस पर वर्ष में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए हर कोई स्वस्थ मनुष्य रक्तदान कर सकता है जिससे नींसहाय जरूरतमंद को रक्त मिले इस दौरान प्रदेश सचिव स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भोपाल एवं मंदिर समिति अध्यक्ष ठा, हेमंत सिंह बैस एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश मोहन पाटील उपाध्यक्ष संतोष पाटिल कोषाध्यक्ष गोपाल कालेकर अमूल पाटिल, जग्गू शेख, ममता कोरी, रेखा पुनीवाला, पूनम शाह, अन्य सामाजिक संगठन के जय बजरंग सैना के जिला अध्यक्ष अनिल महाजन , सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले पत्रकार रविंद्र इंगले, संदीप भालसिंग, शकील खान ,भगवानदास शाह, श्री राम पवार महाराज एवं अन्य साथी बड़ी मात्रा में मौजूद रहे