देश भर में नई शिक्षा नीति के साथ संस्कार टीचर्स देंगे प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षा
हरियाणा के केश कला व हरियाणा कौशल विकास निगम के निर्देशक नरेश सेलवाल ने नई शिक्षा नीति पर हिसार में चर्चा करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति के तहत देश जानी मानी संस्था के साथ मिलकर प्राइमरी तक के बच्चों को संस्कार शिक्षा भी दी जाएगी।जो देश के कल्चर मंत्रालय के तहत यह प्रोग्राम किया जाएगा।