logo

श्री मीनाक्षी गौशाला ट्रस्ट ने 14 वां स्थापना दिवस मनाया मदुरै तमिलनाडु

श्री मीनाक्षी गौशाला का 14 वां स्थापना दिवस मनाया मदुरै तमिलनाडु
◆●◆●◆●◆◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●●◆
मदुरै मदुरै नार्थ इंडियन वेलफेयर एसोसिएशन व श्री मीनाक्षी गौशाला ट्रस्ट ने रविवार को गौशाला प्रांगण में 14 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में अन्नामलाई एवं चंद्रशेखर मुख्य अतिथि रहे । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्रवासियों द्वारा गौशाला व उन्होंने मूक पशुओं की सेवा को धर्म का एक रूप बताया। उन्होंने प्रवासियों द्वारा किए जा रहे परोपकारी सामाजिक कार्यों की भी सराहना की।
मनिवा प्रसार प्रचार मंत्री दिनेश सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में गणपति हवन हुआ व गौमाता की पूजा अर्चना करके की गई। तत्तश्चात गौशाला प्रांगन में मनोरंजन सहित समुह मिलन का कार्यक्रम हुआ एवं आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पारसमल मुथा ने गौशाला की रिपोर्ट प्रेस की जिसमे गौ - ग्रास सेवा प्रतिदिन, मासिक, सवामणी, सहित अनेक चल रही स्कीम से अवगत कराया एवं ज्यादा से ज्यादा स्कीम में भाग लेने के लिए आग्रह किया एवं प्रति रविवार को गौशाला में जाकर गोभक्तों द्वारा सेवा देने वाले गोभक्तों, भामाशाह , दान दाताओ आदि का सम्मान किया । सभा मे नगर के विभिन्न संस्थाओं के व्यक्ताओं ने गौशाला पर विचार प्रकट किए एवं सुजाव दिए । आयोजित कार्यक्रम में हजारो की संख्या में नगर के विभिन्न समाज के लोगों ने परिवार सहित भाग लिया एवं अपने हाथों से गौमाता को हरा चारा, चोकर, गुड़ आदि खिलाया । गौशाला प्रांगण में 14 वां समारोह के लाभार्थी परिवारों द्वारा महाप्रसाद रखी गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सेवा देने वालों कार्यकर्ताओ का सम्मान किया
मनिवा एवं गौशाला कमेटी के पवनकुमार बंसल, हुकुमसिंह दहिया, मोहनलाल चौधरी, पारसमल मुथा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं गौशाला परिसर के विकास की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनिवा व गौशाला के पदाधिकारियों में सुरेशकुमार गुप्ता, किशोर डी. पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र चौपड़ा, पूनमाराम प्रजापत, जामताराम माली, मनोज पाटोदी, द्वारकाप्रसाद पारिख, गंगासिंह सिन्धल, अंकित बोथरा, सहित नगर के विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मनिवा पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने किया धन्यवाद ज्ञापित गौशाला सह सचिव राजेन्द्र चौपड़ा ने किया

22
1395 views
  
1 shares