logo

श्री महाकाल सेवा मंडल (रजि) नूरवाला रोड की तरफ से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के संदर्भ मे की गई पहले बैठक ।

बाबा बर्फानी भूखे को अन प्यासे को पानी भोले बाबा की कृपा से श्री महाकाल सेवा मंडल (रजि) नूरवाला रोड की तरफ से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर स्वामी विवेक भारती जी महाराज की अध्यक्षता में 6 वी विशाल शोभायात्रा 22 फरवरी दिन शनिवार को बड़े श्रद्धा भाव से निकाली जा रही है शोभा यात्रा शिव मंदिर श्री रामलीला मैदान से आरंभ होकर शिवपुरी नूर वाला रोड बाजारों से होती हुई श्री विवेक धाम आश्रम नूरवाला रोड पर संपन्न होगी शोभा यात्रा में बैंड बाजे ढोल नगाड़े शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे शोभा यात्रा मार्ग में शिव भक्तों द्वारा विशाल भंडारे लगाए जाएंगे भगवान भोलेनाथ की महा आरती कर शोभायात्रा को विश्राम दिया जाएगा इस संबंध में मंडल की तरफ से प्रचार सामग्री जारी की गई और लुधियाना महानगर के विभिन्न धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शोभा यात्रा का निमंत्रण दिया जा रहा है इस अवसर पर डॉक्टर ओपी शर्मा , नरेंद्र महेंद्रु , डॉक्टर सुनील शर्मा , दीपक कुमार, वैभव जैन , अभिषेक धीमान , शिवम शर्मा ,रितेश सनी , वेद मनीष शर्मा , सुमित ठुकराल रिंकू खुराना , रमन जगदंबा ,मनु अरोड़ा , प्रवीण गॉड ,मनीष लकी शर्मा , रोशन शाह ,विक्की खाटू वाला ,शम्मी सहगल , तरुण विज , तिलक राज अरोड़ा जी , गोल्डी एवं अन्य भक्तजन मौजूद थे ।

12
2032 views