logo

अंधा बना देती है आज के वाहनों की तेज और ब्लॉकिंग लाइटें

सुशील कुमार (AIMA MEDIA)
जन-जन की आवाज
कृपा सभी ध्यान दें
रात की ड्राइविंग को कठिन बनाती है रात को वाहनों की तेज लाइटें आजकल जितनी भी महंगी महंगी गाड़ियां आ रही हैं सब की लाइट इस प्रकार हैं कि वह रात्रि को चलते हुए सड़क कम दिखती हैं सामने से आ रही गाड़ियों के ड्राइवर की आंखों में ज्यादा पड़ती हैं जिससे सामने से आ रहे गाड़ियां के ड्राइवरो को लाइटों की तेज रोशनी के कारण कुछ भी नजर नहीं आता हमारे हिंदुस्तान में कोई किसी को रोकने वाला नहीं हम सभी अपनी गाड़ी की लाइटों को इतना तेज बनाना चाहते हैं की सड़क दिखे या ना दिखे लेकिन सामने आने वाली गाड़ी के ड्राइवर की आंखें जरूर अंधी हो जानी चाहिए ज्यादातर लोग तो डिपर प्रयोग करना भी जरूरी नहीं समझते और आज कल तरह तरह की ब्लॉकिंग व्हाइट पीली लाइट उन्हका मकसद ही दूसरों को इरिटेट करना होता है क्योंकि ऐसी लाइटों से वो रास्ता तो देख नहीं रहे होते बस ऐसी लाइटों से सामने वाला जरूर परेशान होता है रात्रि को ज्यादातर एक्सीडेंट होने का ये भी एक बहुत बड़ा कारण है कृपा हम सभी सामाजिक हो दूसरों का ध्यान रखते हुए शहर में गाड़ी नीची लाइट में चलाए क्योंकि शहर में तो पहले से ही रोशनी होती है इसलिए वहां पर ऊंची लाइट दूसरों को परेशान करती है और शहर के बाहर गाड़ी चलाते समय जहां पर दूसरों को क्रॉस करना हो तो डिपर का प्रयोग जरूर करें अपनी लाइट तो नीचे करें ताकि सामने वाला आराम से निकल जाए ऐसा करना सबके लिए जरूरी हो और जो नए तरीके की लिए सिर्फ शो बाजी के लिए हैं और एक्सीडेंट का कारण दूसरों की परेशानी का कारण है उनको हम अपने तौर पर भी बंद करें और सरकार को भी चाहिए कि इस संबंधी वह आम लोगों को जरूर गाइड करें और कुछ ना कुछ नियम जरूर बनाए जाएं ताकि सभी का रात्रि का सफर अच्छा हो सके

169
2701 views
1 comment