घुसपैठी निकाले जायेंगे
अमेरिका के आज होनेवाले राष्ट्रपती ट्रम्प ने शपथ लेते ही घुसपैठी निकालने का पुलिस को आदेश देने की संभावना है . उसमे ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तानी है इसी वजह से पाकिस्तान मे हलचाल मची हुई है . फिर यहाँ की मोदी सरकार घूस पैठी के खिलाफ क्यों सक्त कारवाई नही करती जब की महाराष्ट्र मे अलग अलग जगह से बांगला देशी और रोहिगे मिल रहे है और देश मे भी लाखो की संख्या मे छिपे है और देश विरोधी गतिविधी कर रहे है . मोदी सरकार इसके खिलाफ कब सक्त कार्यवाही करेगी ये भी एक सवाल है