logo

हजारिया बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 16वां संस्करण का फाइनल मैच एवं सुरझान पुर का त्यौहार के अवसर पर हमारे कौशांबी के मुख्

हजारिया बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 16वां संस्करण का फाइनल मैच एवं सुरझान पुर का त्यौहार के अवसर पर हमारे कौशांबी के मुख्य अतीत वेद प्रकाश विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष एवं अपना दल यश छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह चांसलर और संतोष सिंह एजेंसी अपोलो टायर और विवेक सिंह पत्रकार मुकेश सिंह , सोनू सिंह पत्रकार कलीम सिंह पत्रकार देवेश सिंह पत्रकार जफर सर पत्रकार राम मणि पत्रकार राजेश सिंह उर्फ बिट्टू और हमारी कमेटी के अध्यक्ष श्री चंदन सिंह मास्टर साहब कोषाध्यक्ष मनीष पासवान उपाध्यक्ष विवेक सिंह छोटू प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह गुड्डू सतीश मास्टर एवं आशीष कुमार पांडे एडवोकेट आदि बहुत सारे समर्थन एवं क्रिकेट प्रेमी इस फाइनल महा मुकाबले में भारी भीड़ के साथ 16वां संस्करण पत्रकार बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए संपन्न हुआ। सोनारी टीम को जीत की बहुत-बहुत बधाई और हरि टीम के कप्तान कृष्णा के अच्छे परफॉर्मेंस को एचबी सी एल बहुत बधाई देता है। मिलते हैं दोस्तों 17 में संस्करण में..

0
49 views