logo

हार्टफुलनेस ओडीसी फोर पर्सनल एक्सीलेंस (होप) कार्यशाला का आगाज

हार्टफुलनेस मेडिटेशन श्री रामचंद्र मिशन उदयपुर केंद्र की और से हार्टफुलनेस ओडीसी फॉर पर्सनल एक्सीलेंस (होप) कार्यक्रम का आज आगाज हुआ l इस कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन के अभ्यासी सेल्फ लर्निंग के माध्यम से संक्षिप्त समूह चर्चा, प्रमुख विषयों के लिए विशेष सत्र, व्यक्तिगत ध्यान सत्र, सामूहिक सत्संग सत्र, शैक्षिक सेवा कार्य एवं व्यक्तिगत चिंतन मनन के माध्यम से अपनी साधना में गहराई लाने के लिए प्रयास करने का सूत्र सीखेंगे l इसके अंतर्गत अभ्यास, अवलोकन, अध्ययन,लेखन, श्रवण, परीप्रश्न, परिचर्चा, चिंतन, साझा करना एवं साक्षी रहना जैसे बिंदुओं पर मूल्यांकन, आध्यात्मिक चक्र, शिक्षण चक्र और अपने आप को आध्यात्मिक रहने के उपाय बताए गए l कार्यक्रम के आरंभ में केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने होप वर्कशॉप के कार्यक्रम की जानकारी दी तथा एडवोकेट मुग्धा द्वारा प्रारंभिक सत्र में कार्यशाला के उद्देश्यों एवं सीखने की क्रिया के बारे में बताया शॉर्ट डिस्कशन ग्रुप (एसडीजी) के अंतर्गत प्रतिभागियों को तीन लघु समूह यथा प्रार्थना, साधना एवं भक्ति में विभाजित कर सेल्फ लर्निंग हेतु अवसर प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में डॉ सुबोध शर्मा, डॉ कैलाश तिवारी एवं डॉ नम्रता जैन द्वारा मोटिवेशन एवं व्यवस्थागत कार्यों का संपादन किया गया l अगला सत्र 9 फरवरी को आयोजित होगाl गौरतलब है कि यह होप कार्यक्रम सारे राजस्थान में 19 जनवरी को एक साथ आरंभ किया जा रहा है जो दो माह तक चलेगा l कार्यक्रम के अंत में योगासन- वृक्षासन कराया गया तथा धन्यवाद की रस्म जॉन कोऑर्डिनेटर मधु मेहता द्वारा अदा की गई l

4
3129 views