
बिजली विभाग में हैरतअंगेज कारनामे कोई कार्रवाई नहीं ,बिजली विभाग का जेई लोगों की जमा करने के नाम पर पैसा लेकर हडपा
बिजली विभाग में हैरतअंगेज कारनामे कोई कार्रवाई नहीं
बिजली विभाग का जेई लोगों की जमा करने के नाम पर पैसा लेकर हडपा
ट्रांसफर अन्य जनपद में होने के बाद भी सरकारी आवास में रहता है
संजय कुमार प्रदेश स्वराज
महाराजगंज - जनपद रुदलापुर निवासी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग एक साल पहले हमारी मुलाकात महाराजगंज विधुत विभाग के एक जेई राम कृपाल उसने कहा कि आप बकाया पैसा हमे दे दीजिए जिसे हम विभाग में जमा कर देंगे अन्यथा आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
सुनील ने डर कर किसी तरह से तीस हजार का इंतजाम कर बिल जमा करने को दे दिया लेकिन आज तक नहीं उसने पैसे जमा किया ना ही फोन उठाता है। पूछताछ में पता चला कि उसने इसी तरह का कारनामा अनेक लोगों के साथ किया है।
दुख प्रकट करते हुए पीड़ित के परिवार ने संवाददाता को बताया कि उक्त जेई के पैसे ले लेने के बाद अचानक बिजली के घरेलू मोटर में करेंट आ जाने से पीड़ित सुनील श्रीवास्तव बुरी तरह से झुलस गये थे। उनका इलाज में भी पैसे का अभाव पड रहा है।
इस बारे में जब जेई का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो अनेक बार फोन करने पर भी धंटी बजी लेकिन फोन नहीं उठाया।
इस संवाददाता ने जनपद महाराजगंज के स्थानीय चौकी प्रभारी से बात कर उक्त मामले की प्रगति के बारे में जानकारी चाहा संबंधित ने बताया कि आज उस जेई को बुलाया गया है और अगर वह पैसा वापस करता है तो ढीक है नहीं तो विधिक कार्रवाई किया जाएगा।