logo

*डीपीएस पाकुड़ में प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ!*


पाकुड़ -दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ में दिनांक 19/01/25 को सत्र 2025-26 के कक्षा नर्सरी से कक्षा नौवीं + ग्यारहवीं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।विद्यालय के कोर्डिनेटर सौरीश दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे विद्यालय में आयोजित प्रथम प्रवेश परीक्षा में 95 बच्चों ने भाग लिया है। यह उनकी और उनके अभिभावकों की उत्साह और समर्पण को दर्शाता है।परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी को घोषित किया जाएगा। बच्चों की योग्यता के आधार पर उन्हें नामांकन मिलेगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने बच्चों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सुमन कुमार दत्ता/जन जागरण संदेश

36
2177 views