logo

विकलांग होती कांग्रेस लगातार, धुरंधरों का पलायन

काशीपुर। काशीपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की असली तस्वीर देखने को सामने आ रही है जहां एक-एक करके सारे धुरंधर पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं कहीं ना कहीं डूबती नाव का कोई सफर पसंद नहीं कर रहा है। पुराने और अनुभवी कद्दबर नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है उन लोगों को भी अब ऐसा लगने लगा है कि अगर भविष्य को सुरक्षित रखना है और राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ाना है तो बढ़ते कदम के साथ ही बीजेपी से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। उनका इस समय रहते सफलता के साथ समझौता करना ही वक्त की नजाकत है।
इस सारे खेल में कहीं ना कहीं बीएसपी मजबूत होती दिखाई दे रही है और हसीन खान बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अपना वजन बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। बीएसपी के सपोर्टर और वोटर पूर्ण मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने प्रचार प्रसार में लगे हैं और घर-घर जाकर जागरूकता के साथ मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

1
977 views