ग्राम सभा को सशक्तिकरण बनाने के लिए ग्राम स्थायी समिति, वन अधिकार समिति का प्रशिक्षण हुआ l
पोटका : हेंसड़ा पंचायत के ग्राम बानाकाटा में ग्राम सभा को मजबूती एवं सशक्तिकरण बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया l जिसमें प्रशिक्षक श्री सोहनलाल कुम्हार,तथा श्री गोपीनाथ घोष ने स्थायी समिति, वनाधिकार कानून 2006 के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए l दोनों के विचारों को सुनने के बाद वनाधिकार क़ानून 2006 के तहत व्यक्तिगत अधिकार, सामुदायिक अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन अधिकार के लिए दावा पत्र भरने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया l इस सभा का संचालन ग्राम प्रधान श्री जितेन सरदार के द्वारा संचालन किया गया l सभा में श्री मानिक सरदार, श्री भरत मार्डी, ग्राम सभा सचिव श्री फिरोज सरदार,वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री सुदाम सरदार, वन अधिकार समिति सचिव श्री अनुप सरदार एवं अन्य ग्राम स्थायी समिति के सदस्यों, ग्राम मारांग माली, रामगढ़ के सदस्यों एवं ग्रामवासीगण मौजूद थे l