logo

महाकुंभ अपडेट

महाकुंभ में कई टेंट में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. सूचना पर दमकल की कई गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया. बताया गया कि तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 की घटना बताई जा रही है. फायर बिग्रेड के कर्मचारी लोगों को दूर कर रहे हैं. आग फैलने न पाए, इसलिए आसपास के तंंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया है. दर्जन भर कुटिया जलने की बात कही जा रही है.

3
3596 views