खाकरोन मेला में लोकगीत कार्यक्रम संपन्न,
अनेक जन प्रतिनिधि हुए शामिल
बुंदेली परंपरा अनुसार मकर संक्रांति के अवसर से प्रारंभ प्रसिद्ध खाकरोंन मेला में लोकगीत कार्यक्रम में विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने सहभागिता की। प्रसिद्ध ख़ाकरोंन मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद लेते है। खाकरोंन मेला में सुप्रसिद्ध कवि समैया जी ने हास्य व्यंग्य एवं मुखिया श्री राम किशोर जी के लोक गीतों ने जन मानस का मन मोह लिया।इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री प्रदीप लारिया ,मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह, सरपंच आफिसर यादव, मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह कृष्णमूरारी यादव , खाकरोन सरपंच अंचल साहू सहित क्षेत्र के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।