logo

ग्राम सभा सशक्तिकरण व वनाधिकार के प्रति समाज प्रमुखो के व्दारा लोगों को किया गया जागरूक।

*एक कदम गांव की ओर*

*एक कदम जंगल संरक्षण संवर्धन प्रबंधन की ओर*....

की इस कड़ी में आज दिनांक 19/01/2025 को ग्राम मारियामारी में सभी के सर्वसम्मति से प्रस्ताव कर आज ग्राम सभा मारियामारी को वन अधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत अधिकार पत्र प्राप्त के पश्चात् ग्राम सभा नियमावली तैयार कर वन वन्य जीव जैव विविधता का संरक्षण संवर्धन प्रबंधन पर निरन्तर कार्य कर रहा है और आज गांव वालों ने अपने पारंपरिक सीमा की सफाई किया गया इससे गर्मी के दिनों में आग लगता है तो पारंपरिक सीमा के भीतर नहीं पहुंचेगा और यहां का जो पतझड़ से पत्ता को इक्कठा कर एक गड्ढा बना कर वहां डाल कर खाद बनाया जायेगा। CFRMC के अध्यक्ष श्री रेखलाल मरकाम सचिव गोरेलाल वट्टी कोषाध्यक्ष शिशुपाल वट्टी सदस्य मदन लाल मरकाम घनशयाम सलाम लक्ष्मण सिंह मरकाम प्रताप सिंह मरकाम ग्राम सभा अध्यक्ष सुखाराम वट्टी ग्राम पटेल सुबरन मरकाम ग्रामीण सदस्य हेमलाल वट्टी चमरू राम मरकाम भोज राज रमेश कुमार मरकाम पुनीत चैतराम ओमप्रकाश उपस्थित रहे
जानकारी - गोपेश नेताम (धमतरी )


6
3256 views