जिलाधिकारी भोजपुर एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा जनहित का कार्य को अनदेखा करना आम नागरिकों को आक्रोशित करता प्रतीत होता है
भोजपुर जिले के सरकार के पदाधिकारियों एवं स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा गड़हनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 में,आरा सासाराम मुख्य पथ से पश्चिम ! संकिर्ण रास्ते में उपयोग हिन बिजली पोल हटाने को आम नागरिकों का वार्ड पार्षद 06 के माध्यम से दिये गये आवेदन पर , जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद भी पोल नहीं हटाया जाना सरकार के कर्मचारियों के साथ -साथ ,जिलाधिकारी महोदय की उदासीनता प्रकट करता प्रतीत होता है ।