logo

भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है-कमलेश्वर पटेल

भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है-कमलेश्वर पटेल

संबिधान ने हरेक वर्ग को आगे आने का अवसर दिया-राजकुमार पचौरी

संबिधान पर चोट करने बालो को देश की जनता की जनता माफ नहीं करेंगी आनंद अहिरवार


सागर /18 जनवरी. जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्य समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी शहादत दी जिन्होंने इस देश को चलाने के लिए संविधान बनाया उनका अपमान हम नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान के माध्यम से महू इंदौर की धरती से डॉ आंबेडकर का अपमान करने वालों को जवाब दिया जाएगा।
बैठक का आरम्भ पूज्य महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के गण के साथ किया गया। समापन राष्ट्रगान से हुआ।
बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि संबिधान पर चोट करने बालो को देश की जनता की जनता माफ नहीं करेंगी।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस जनों ने कुर्वानिया दी। जिसकी बदौलत हम आज स्वतंत्र हैँ। संबिधान ने हरेक वर्ग को आगे आने का अवसर दिया। आज भाजपा सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियो को ही आगे लगा रहीं हैँ।

इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि सागर जिले से महू बड़ी संख्या में पहुंचेगे।
शहर जिला प्रभारी मनोज कपूर ने अधिक से अधिक संख्या में महू पहुंचने का आवहान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,तरवर सिंह लोधी,अमितराम जी दुबे, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव,हरविंदर सिंह चावला कमलेश साहू, कमलेश सिंघई, सीमा चौधरी, राजाराम अहिरवार, संगठन मंत्री पी पी नायक,सैयद आशु खान,हीरालाल चौधरी, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार जिला ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर महासचिव प्रदेश कांग्रेस रेखा चौधरी, विधानसभा प्रत्याशी नीरज शर्मा, ज्योति पटेल,पं त्रिलोकीनाथ कटारे,मुन्ना चौबै , कैलाश सिंघई ,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,डाँ संदीप सबलोक,अंशुल सिंह परिहार , सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जतिन जा , निरंजन प्रसाद , शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेन्द्र चौधरी, निशांत रिछारिया, दीनदयाल तिवारी, पार्षद ऋचा सिंह,रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी योगराज कोरी , हीरालाल चौधरी, पार्षद चमन अंसारी , शाकिर शान , धर्मेंद्र सिंह चावला , शेर सिंह लोधी, रामनिवास लोधी , पियूष अवस्थी, रवि सोनी , लक्ष्मीनारायण सोनकिया,सुदीप पटेरिया , प्रहलाद पटेल, दीपक कुर्मी , भूपेंद्र राजपूत, शंकर लोधी , रूप बसंत सिंह , मुकेन जैन , प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान, योगराज कोरी,मुन्ना कुर्मी, मोहम्मद खान , आशीष चौबे, किशन नायक , परिचय सिघई , रोहित कुर्मी, निर्दोष कुरैशी , यासीन खां , पवन पटेल, आशोक परिहार ,ओपी साहू, बम्बत सिंह राजपूत, आदेश समैया , शिवानी अहिरवार, देवेन्द्र तोमर , वीरु चौधरी , इशाक मोहम्मद, चंदा यादव , सीमा चौधरी , समीर खान ,शोएब कुरैशी , कमल चौधरी , प्रेमनारायण विश्वकर्मा सत्यपाल पटेल, दामोदर कोरी , चंदशेखर मेंशन , भईयन पटेल, पवन जाटव , आनंद पटेल , इम्तियाज हुसैन, शेर सिंह लोधी, शंकर सिंह , पवन जाटव , संजय अहिरवार, रेखा सोनी , रजिया खान , साजिद राइन,आदिल राईन,सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

2
187 views