मन की बात बगवाड़ा बूथ न. 178 पर विधायक निवास पर सुनी गई–
सिवनी मालवा के बूथ न.178 विधायक निवास पर सुनी मन की बात
जिसमें पीएम ने startup India
पर जोर देते हुए कहा टीयर–2 ओर टीयर–3 शहरों में युवा अपने उद्यम स्थापित करें । अब स्टार्टअप इंडिया की क्रांति सिर्फ बड़े शहरों में स्थापित न हो।
कार्यक्रम में पीएम मोदी जी ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है
बूथ नंबर 178 ग्राम
बगवाड़ा में सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गौर ,मंडल उपाध्यक्ष सौरव मालवीय, बगवाड़ा सरपंच और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।