उन्नाव जनपद के थाना बारासगवर में हुई मूर्ति प्रतिष्ठा मंदिर में
बारा सगवर उन्नाव
बारा सगवर थाना परिसर में बने बरगदेश्वर मंदिर में शिव परिवार की प्रतिष्ठा विद्वान आचार्य द्वारा कराई गई। यह प्रतिष्ठा जनपद उन्नाव के बीघापुर, बारा सगवर में पूर्व थाना अध्यक्ष रहे अखिलेश त्रिपाठी के तत्वाधान में संपन्न हुई।अखिलेश त्रिपाठी ने अगली साल 22 जनवरी को बीघापुर थाना परिसर में बने मन्दिर में राम दरबार की प्रतिष्ठा विद्वान आचार्यों द्वारा कराई थी। उसके बाद त्रिपाठी का स्थानांतरण बारा सगवर थाने में हो गया था यहां के इस बरगदेश्वर मन्दिर में शिव परिवार को प्रतिष्ठित करवाने का संकल्प लिया था। पर पुनः त्रिपाठी जी का स्थानान्तरण अंतर्जनपदीय सीतापुर में हो गया। जिसके बाद वह छुट्टी लेकर बारा सगवर आए और विधि विधान से स्थापना करा कर विशाल भंडारे का आयोजन भी कराया इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी सम्मानित जन प्रतिनिधि पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे पूर्व थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने सभी लोगों का उनके प्रति यह प्रेम देखकर आभार व्यक्त किया व सभी से प्रसाद लेने के लिए निवेदन किया