logo

सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए आगे आए युवा

सवाई माधोपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस से जुड़े माय भारत वॉलिंटियर्स ने रणथंभौर सर्किल, हम्मीर ब्रिज व बजरिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस के मार्गनिर्देशन में यातायात नियमो के लिए आमजन को जागरूक किया।
ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मीठालाल मीना ने स्वयंसेवकों के यातायात के नियम, नशा मुक्ति के उपाय व साइबर क्राइम जैसे तात्कालिक समस्याओं पर भी स्वयंसेवकों का ध्यान आकर्षित किया। ये सभी स्वयंसेवक 17 जनवरी से 23 जनवरी तक व्यस्ततम यातायात के बिंदु जो कि निम्न अनुसार है रणथंभौर सर्किल, हम्मीर ब्रिज चौकी व रेलवे स्टेशन पर यातायात पुलिस के साथ मिल कर वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमो की जानकारी देगे। सभी स्वयंसेवकों को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा टीशर्ट और केप देकर सम्मानित किया गया। 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

9
2529 views