logo

शक्ति में विकाश की गंगा बहाने तैयार हे विकाश दुल्हन, शक्ति नगर अध्यक्ष हेतु पेश की भाजपा से दावेदारी , शक्ति नगर की जनता में उत्सव जैसा माहौल

शक्ति:- शक्ति नगरपालिका चुनाव में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिलेगा ज्ञात हो की शक्ति नगरपालिका में सामान्य सीट होने से शक्ति के प्रसिद्ध समाजसेवी व युवा व्यवसाई विकास अग्रवाल (विक्कू दुल्हन) जिन्हें शक्ति शहर में मोदी भक्त , सुख दुख का साथी के नाम से जाना जाता हे,
अपितु समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण शहर ही अपना मानता हे जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है।शक्ति शहर के हर नागरिक तक गहरी पकड़ रखते हैं उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की और से अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी पेश की गई ।
इस कदम से युवाओं बुजुर्गों द्वारा अविस्मरणीय अभूतपूर्व समर्थन देने का जैसे ताता ही लग गया । अध्यक्ष शिव बारात2020-24, अध्यक्ष दुर्गा उत्सव समिति 22 वर्षों से निरन्तर, अध्यक्ष मित्र क्लब सामाजिक संस्था , अध्यक्ष अग्रसेन जयंती2007 / 2022-23, कोषाध्यक्ष दृष्टि बाधित स्कूल शक्ति जिम्मेदारी जो भी मिली उसमें अलग ही रंग और नए उत्साह के साथ आगे बढ़े।

43
9112 views