बरेली में यूट्यूब पत्रकार पर जानलेवा हमला: कचहरी में जाकर दो युवकों ने पीटा
▪️सपा-भाजपा नेताओं के नाम पर दी जान से मारने की धमकी✍️ सत्यम गौड़ ✍️संवाददाता बरेली। बरेली में एक स्थानीय यूट्यूब चैनल के पत्रकार पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र की तहसील परिसर के पास हुई इस घटना में पत्रकार रविन्द्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी पहले से ही किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे। उन्होंने फोन कर पूछा कि वह कहां है, जिस पर रविन्द्र ने कचहरी में होने की बात बताई। इसके बाद आरोपी वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा, बल्कि सपा और भाजपा नेताओं का नाम लेकर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी है। रविन्द्र के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि रविन्द्र काफी समय से यूट्यूब चैनल के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे हैं।