#गोपालगंज डिएम के आदेश का अवहेलना करते हुए स्कूल का किया जा रहा था संचालन#
गोपालगंज डिएम के आदेश का अवहेलना करते हुए स्कूल का किया जा रहा था संचालन। आवाज़ टाइम्स ने दिखाए थी प्रमुखता से खबर। खबर के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 5 स्कूलों के विरुद्ध उठाया ठोस कदम। आदेश का अवहेलना करने वाली सभी स्कूलों पर लगाया 10 हज़ार का जुर्माना। स्कूलों का संचालन बंद करने एवं 24 घंटे के अंदर लिखित रूप से स्पष्टीकरण देने का आदेश किया जारी। संतुष्ट स्पष्टीकरण नहीं देने पर स्कूलों का रजिष्ट्रेशन भी किया जा सकता है कैंसिल।