logo

दिव्यांग यूडीआईडी व वरिष्ठ नागरिक रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण

दिव्यांग यूडीआईडी व वरिष्ठ नागरिक रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण
हनुमानगढ़/पीलीबंगा । (मदनलाल पण्डितांवाली)
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नवनीत शर्मा व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ मुख्य प्रबंधक हामिदअली के मार्गदर्शन में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा"दिव्यांग सेवा आपके द्वार"मिशन के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीलीबंगा में दिव्यांग यूडीआईडी व वरिष्ठ नागरिक रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड और रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक बीसीएमओ डॉक्टर मनोज अरोडा़ व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएचसी स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता अरोड़ा, स्टाफ डॉक्टर यूनुस अली पंवार व डॉक्टर राजेंद्र सिहाग,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर डीसी सारस्वा,सेवानिवृत्त नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष निशा शर्मा,मिशन ग्रीन संस्था पीलीबंगा अध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव मौजूद रहे।दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि गरीब व दिव्यांगों एवं वृद्धजनों की सेवा करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है मानवता की भलाई करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।इसी क्रम में समिति द्वारा नरसेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए शनिवार को सीएचसी परिसर पीलीबंगा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ के सहयोग से विभिन्न श्रेणी के 15 दिव्यांगों को दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से दिव्यांगजन व वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न श्रेणी के 20 रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण कर ज्यादा से ज्यादा राजस्थान रोड़वेज की बस में सफर करने के लिए प्रेरित किया गया।समिति द्वारा मानवता की भलाई हेतु पुनीत कार्य को देखते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के 04 वृद्धजनों को चलने फिरने में सहारे के लिए समिति की तरफ से वॉकिंग स्टिक का भेंट किया गया।वृद्धजनों को वॉकिंग स्टिक मिलने से चेहरे पर खुशी देखने को मिली जिसकी आमजन द्वारा सराहना की गई।बीसीएमओ डॉक्टर मनोज अरोड़ा व सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया तथा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण एवं उनकी टीम द्वारा हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न उपखंड क्षेत्र में पहुंचकर मानवता की भलाई हेतु किए जा रहे पुनीत कार्यो की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर पीलीबंगा बीसीएमओ डॉक्टर मनोज अरोड़ा,सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील अग्रवाल,सीएचसी स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता अरोड़ा स्टाफ डॉक्टर यूनुस अली पंवार एवं डॉक्टर राजेंद्र सिहाग,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर डीसी सारस्वा,सेवानिवृत नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष निशाशर्मा,समिति सदस्य सुरेंद्रपाल खरलियां,समाजसेवी जीवन खरलियां,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना फार्मासिस्ट बलविंदर सिंह,ओपीडी पंजीकरण कम्पयूटर ऑपरेटर शीशपाल सहित दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मौजूद रहे।

5
2234 views