logo

प्रतापगढ़ में जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज का अपमान

जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं । पासी समाज के युवकों का आंदोलन जारी हैं । जनता और अन्य पार्टीयों के कार्यकर्ता लोग एकत्र हो गए हैं ।भारतीय संविधान के आधार किसी भी व्यक्ति का अपमान हो गलत बात है इसलिए प्रदेश के कई नेताओं ने पवन सरोज जी के इस अपमानजनक खबर सुनकर प्रतापगढ़ पहुंचे हैं और सुहेलदेव सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी जी और लखन आर्मी के चीफ सूरज पासी जी एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने बुलंद आवाज उठाई।

148
6895 views