दिनांक 18 जनवरी 2025 प्रातः नव्य गौशाला दिव्य शक्तिपीठ मंदिर परिसर पर शुभारंभ किया गया।
अरुणा हरी अग्रवाल और शैली गौरव अग्रवाल एवम् रुद्रिका जी द्वारा किया गया नव्य गौशाला जो कि दिव्य शक्ति पीठ मंदिर परिसर पर शुभारंभ किया गया है जिसमें पूजन पाठ और विधि से सम्पन्न हुआ है जिसमें कई लोग उपस्थित हुए और अनमोल रूप से शुभ आरंभ किया।
कैमरा मेन अभय काेगे इंदौर मध्य प्रदेश।